टाटा की गाड़ियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी जानिए सभी गाड़ियों की नई प्राइस

टाटा की गाड़ियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी जानिए सभी गाड़ियों की नई प्राइस

भारत की लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी टाटा जिस की लोकप्रियता देश विदेशों में छाई हुई है। टाटा अपने कार के नए-नए दमदार वैरीअंट बाजार में लॉन्च करके अपनी लोकप्रियता को और अधिक बढ़ा चुकी है। टाटा कंपनी ने जून 2022 में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है।

जिसके आगे मारुति और हुंडई जैसी दमदार कंपनियों के भी घुटने टिक गए हैं। टाटा कंपनी की नेक्सोन की बिक्री कि यदि हम बात जून महीने में इस गाड़ी के 14685 यूनिट बेचे हैं। यह जून महीने का सबसे जबरदस्त रिकॉर्ड रहा है और उसके पश्चात टाटा ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।

टाटा की गाड़ियों की कीमत में हुई बढ़ोतरी जानिए सभी गाड़ियों की प्राइस

वर्तमान में टाटा कंपनी के करीब सात से आठ टॉप मॉडल बाजार में धूम मचा रहे हैं। टाटा का सबसे कम कीमत वाला मॉडल टाटा टियागो जिसकी पुरानी प्राइस बेस्ट मॉडल की ₹500000 थी और टॉप मॉडल की 700000 ₹8000 थी। लेकिन अब टाटा टियागो के लगभग सभी मॉडल में ₹10000 से ₹20000 की बढ़ोतरी हो गई है।

टाटा के बेस मॉडल में ₹20000 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और कई मॉडल में कम कीमत भी बढ़ी है। इसके अलावा टाटा ने एक नया मॉडल लॉन्च किया है। टाटा टियागो का नया मॉडल जो सीएनजी फिटेड है और उसकी प्राइस टॉप मॉडल के तौर पर ₹753000 रख दी गई है।

टाटा पंच गाड़ी के दाम में हुई बढ़ोतरी

दूसरे नंबर पर टाटा की पंच आती है। टाटा पंच की गाड़ी की बेस्ट मॉडल पहले ₹582000 से लेकर ₹939000 थी। लेकिन अब बेस मॉडल की कीमत 593000 से लेकर ₹949000 कर दी गई है।

टाटा नेक्सोन के दाम में भी हुई बढ़ोतरी

टाटा की सबसे लोकप्रिय गाड़ी नेक्सोन जिसकी शुरुआती प्राइस पहले ₹330000 से लेकर टॉप वेरिएंट की कीमत मारा लाख रुपये थी लेकिन अब इस गाड़ी के बेस मॉडल की कीमत में करीब ₹30000 की बढ़ोतरी हुई है अब इसके बेस्ट मॉडल की कीमत ₹765000 हो गई है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 1250000 के आसपास हो गई है।

टाटा अल्टरोज की नई कीमत अवश्य जाने

टाटा के अल्टरोज गाड़ी की पहले की बेस मॉडल कीमत ₹590000 थी लेकिन अब इस गाड़ी की बेस्ट मॉडल कीमत ₹600000 हो गई है इस प्रकार से टाटा ने अपने सभी गाड़ियों के अलग-अलग वैरिंट में करीब ₹10000 किसी गाड़ी में ₹7000 की बढ़ोतरी की है।

maalaxmi