क्रिकेट की इस एंकर्स के आगे फीका है बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का ग्लैमर! देखें तस्वीरें!!

आप तो जानते ही होंगे कि क्रिकेट के साथ कमेंट्री का अलग ही मजा होता है। ऐसे में आज हम आप को इस आर्टिकल में क्रिकेट जगत की इन एंकर्स के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी खूबसुरती के आगे ब़ॉलीवुड एक्ट्रेस का ग्लैमर भी फीका पड जाता है। तो आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है।
1. पल्लवि शारदा
आप को बता दें कि पल्लवि शारदा अभिनेत्री के साथ साथ भारतनाट्यम की डांसर भी हैं। पल्लवि ने मीडिया एंड कम्यूनिकेशन की पढ़ाई के साथ साथ कानून की पढ़ाई भी की है।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय परिवार में जन्मी पल्लवि बॉलीवुड फिल्म माय नेम इस खान में दिखाई दी थी। उन्होंने 2016 में आईपीएल की एंकरिंग की थी। इस दौरान पल्लवि अपने चार्मिंग लुक से हर किसी को इंप्रेस करने में कामयाब रहीं।
2. रोशेल मारिया राव
बता दें कि रोशेल मारिया राव- रोशेल ने आईपीएल के छठे सीजन में एकरिंग की थी। उन्होंने इस इवेंट को बेहतरीन तरीके से किया था। लेकिन आगे वह लंबे समय तक एंकरिंग नहीं कर सकीं।
2012 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीत चुकी है और मॉडल भी हैं। रॉशेल रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं।
3. करिश्मा कोटक
ब्रिटिश अभिनेत्री करिश्मा न सिर्फ एंकर बल्कि वह एक बेहतरीन अभिनेत्री और एंकर भी हैं। वह आईपीएल 6 में अपनी एंकरिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहीं। बचपन में उनका सपना एक टीचर बनने का था।
लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर इंडस्ट्री में ले आई। यहां भी उन्होंने खूब सम्मान और उपलब्धियां हासिल कीं। करिश्मा ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और किंगफिशर के कैलेंडर में भी दिखाई दी थीं।
4. शिबानी दांडेकर
बॉलीवुड ब्यूटी ने अमेरिकी टेलीविजन में एंकर के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी।
शिबानी कई टीवी सीरीज में एंकरिंग कर चुकी है, जिसमें कई भारतीय भी शामिल है।
5. शोनाली नगरानी
नगरानी ने साल 2006 में चैंपियन ट्रॉफी के शो को होस्ट किया था। वह साल 2007 के वर्ल्ड कप, वर्ल्ड कप 2009 और 2010 में भी मौजूद थीं। उन्होंने आईपीएल 2008 में को भी होस्ट किया था।
इसके बाद उन्हेंन ITV द्वारा यूके में आईपीएल 2011 की कवरेज के लिए भी साइन किया गया था। नगरानी ने टी20 के 4 इवेंट को होस्ट किया है।
6. मंदिरा बेदी
पूर्व टेलीविजन स्टार और भारत की पहली महिला क्रिकेट एंकर मंदिरा बेदी ने आईपीएल के दूसरे सीजन में एंकरिंग की थी। मंदिरा ने अपनी टीवी सीरीज शांति से प्रसिद्धि हासिल की थी।
उसके बाद बेदी कई फिल्मों और टीवी सीरियल में आ चुकी हैं। इसके अलावा बेदी ने 2003 और 2007 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2004 और 2006 चैंपियंस ट्रॉफी में भी एंकरिंग की थी।
7. अर्चना विजय
अर्चना विजय ने आईपीएल के चौथे सीजन में एंकरिंग की थी। मॉडल और टीवी प्रजेंटर अर्चना इस टूर्नामेंट की सबसे प्रसिद्ध एंकर में से एक रही हैं।
उन्होंने कई इवेंट को होस्ट किया है। अर्चना ने टूवर डायरी फॉर एक्स्ट्रा कवर, क्रिकेट मसाला मार के जैसे कई क्रिकेट शो भी होस्ट किए हैं।
8. ईसा गुहा
ईसा भारतीय मूल की इंग्लैंड क्रिकेटर है और उन्होंने आईपीएल में एंकरिंग भी की थी।
ईसा ने 2009 में इंग्लैंड के साथ महिला वर्ल्ड कप जीता था और ईसा ने साल 2002 में टेस्ट डेब्यू किया था।