जसप्रीत बुमराह के टीम में बाहर रहने की वजह आई सामने, चेतन शर्मा के इस खुलासे से क्रिकेट जगत में मच गई खलबली!!

जसप्रीत बुमराह के टीम में बाहर रहने की वजह आई सामने, चेतन शर्मा के इस खुलासे से क्रिकेट जगत में मच गई खलबली!!

आप तो जानते ही होंगे कि भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कई समय से चोटिल है और वे भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे है। ऐसे में बुमराह की चोट पर एक काफी बडा खुलासा हुआ है। चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में बुमराह को लेकर एक बडा खुलासा किया है, जो जानकर आप हैरान रह जाएंगे।

जसप्रीत बुमराह का सबसे बडा झूठ आया सामने

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह की एशिया कप से लेकर वर्ल्डकप तक टीम को खली थी। अब बुमराह की चोट की पूरी सच्चाई खुद चीफ सेलेक्टर ने बता दी है। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेली थी।

 

इस सीरीज को लेकर चेतन शर्मा ने कहा, ‘आया फिट था वो( बुमराह) अब वो( बुमराह) फिट हुआ तो हमने ये प्लान किया कि हम तीसरा मैच खिलाते इसको, पर राहुल द्रविड़ और रोहित चाहते थे कि पाजी हम इसको दूसरा मैच खिलाते हैं।

उसके बाद हम तीसरे में इसको रेस्ट देते हैं। इसको जल्दी भेज देते हैं ऑस्ट्रेलिया जो हमारे प्रैक्टिस मैच है। वहां हम इसको तीन चार में से दो खिलाएंगे। ठीक है तो मैंने बुमराह से बात की तो बुमराह तो पहला मैच खेलना चाह रहा था।

चोट के बाद भी खेलने के लिए थे तैयार

यानि बुमराह चोट से परेशान थे लेकिन टीम में बने रहने के लिए वो ठीक होने का दावा भी कर रहे थे। अनफिट बुमराह टीम में बने हुए थे और उन्हें तीसरा मैच भी खिलाया गया. उसका नतीजा ये हुआ कि यॉर्कर के लिए मशहूर बुमराह ने 4 ओवर में 50 रन दिए और 1 विकेट भी हासिल नहीं कर पाए।

बुमराह की चोट बड़ी थी और सामने वर्ल्डकप खड़ा था। उन्होंने आगे कहा, ‘दूसरे मैच के बीच में शाम को मुझे मैसेज आता है कि हम दोबारा स्कैन के लिए ले जा रहे हैं जब उन्होंने स्कैन किया तो स्कैन में कुछ ऐसी चीज देखी कि ये वर्ल्ड कप में जाएगा जरूर, चला जाएगा।

 

एक मैच या दो मैच में ही टूट जाएगा. अगर हमने सर इसको खिलाया तो वो कम से कम एक साल के लिए बाहर हो जाएगा. अब सेलेक्शन कमेटी फंस गई. स्पोर्ट्स साइंस भी फंस गई कि अब क्या करें यार हम.’

इस वजह से वर्ल्ड कप से हुए बाहर

चेतन शर्मा के मुताबिक इस सीरीज़ के बाद हुए स्कैन्स से ये साफ हुआ कि बुमराह की चोट इतनी बड़ी थी कि उन्हें लंबे समय तक दूर कर सकती है। तब जाकर बुमराह और टीम मैनेजमेंट ने उन्हें वर्ल्डकप से बाहर रखने का फैसला लिया। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्डकप के अहम सदस्य थे।

 

वो पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन तब भी उनकी फिटनेस के साथ ये चांस लिया गया। जिसका नतीजा ये हुआ कि वो अभी तक पूरे फिट नहीं हुए थे। बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शामिल किया तो गया था। लेकिन तब भी वो पूरी तरह फिट नहीं थे और उनका नाम वापिस लिया गया।

navneet