115 मीटर लंबा छक्का लगाने वाले बैंगलुरु के कप्तान डु प्लेसिस की पत्नी है बेहद खूबसुरत, देखिए तस्वीरें!!

115 मीटर लंबा छक्का लगाने वाले बैंगलुरु के कप्तान डु प्लेसिस की पत्नी है बेहद खूबसुरत, देखिए तस्वीरें!!

आप तो जानते ही होंगे कि दक्षिण आफ्रिका के पूर्व कप्तान बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस शानदार बल्लेबाज है। इन दिनों आईपीएल 2023 का प्रारंभ भी हो चूका है। वहीं डुप्लेसिस रॉयल चैंलेजर्स बेंग्लौर की और से कप्तानी भी कर रहे है।

ऐसे में कल बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। जहां डु प्लेसिस ने शानदार 79 रनों की नॉटआउट पारी भी खेली।

वहीं बैंग्लोर ने लखनऊ को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य दिया था। ऐसे में लखनऊ ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लेकर ये लक्ष्य प्राप्त कर लिया और आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया।

बता दें कि फाफ की पत्नी इमारी विसेर भी आईपीएल देखने भारत आती है। लुक्स के मामले में डू प्लेसिस की पत्नी बेहद खूबसुरत है और किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है।

भारतीय दर्शकों के बीच फाफ की तरह इमारी विसेर भी काफी मशहूर है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती है। फिलहाल दोनों कपल को दो बेटियां भी है, जिनका नाम एमिली और जोई है।

आप को जानकारी के लिए बता दें कि इमारी विसर पेशे से एक मार्केटिंग मैनेजर है, वे साउथ आफ्रीका की प्रमुख सौंदर्य कंपनी निम्यू स्किन टेक्नोल़ॉजी के लिए काम करती है।

navneet