2015 की साल में हो गया था भयंकर एक्सीडेंट, गंवा दिए थे दोनों पैर, अब मचा रहे है आईपीएल में जमकर धूम, जानिए लखनऊ के मैच विनर निकॉलस पूरन का कैसा रहा है सफर!!

2015 की साल में हो गया था भयंकर एक्सीडेंट, गंवा दिए थे दोनों पैर, अब मचा रहे है आईपीएल में जमकर धूम, जानिए लखनऊ के मैच विनर निकॉलस पूरन का कैसा रहा है सफर!!

आप को जानकारी के लिए बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन ने 10 अप्रैल को RCB के खिलाफ खेले गए मैच में ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ निकोलस पूरन इन दिनों आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेल रहे हैंउन्होंने बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में 19 गेंदों में 326.32 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 62 रनों की अहम पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

उनकी इस पारी में 4 चौके और 7 छक्के शामिल रहे थे। आप को जानकारी हैरानी होगी लेकिन बता दें कि आईपीएल 16 में धमाल मचाने वाले निकोलस पूरन जनवरी, 2015 में एक भंयकर कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे।

एक्सीडेंट में पूरन के दोनों पैर लगभग बेकार हो गए थे। उस वक़्त उनकी उम्र महज़ 19 साल की थी और वो अपने करियर के शुरुआती दौर में थे। एक्सीडेंट में पूरन का पेटेलर टेंडन फट गया था और उनके दाहिने टखने में फ्रैक्चर हो गया था।

एक्सीडेंट इतना गंभीर था कि सर्जरी से पहले डॉक्टर्स ये नहीं बता पा रहे थे क्या पूरन अब फिर कभी क्रिकेट खेल पाएंगे या नहीं। एक्सीडेंट के बाद कई महीने पूरन ने सिर्फ व्हील चेयर पर गुजारे थे। हालांकि, कुछ वक़्त बाद पूरन ने वापसी की।

उनकी वापसी इतनी शानदार थी कि उन्हें देख लग ही नहीं रहा था कि वो कभी इतने भंयकर एक्सीडेंट से गुज़रे भी थे। पूरन को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर, 2022 में हुए मिनी ऑक्शन में 16 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा था।

उन्होंने चौथे मैच ही शानदार पारी खेल अपने इस प्राइज़ टैग को जस्टिफाई कर दिया। वहीं पूरन के अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो वेस्टइंडीज़ की ओर से खेलने वाले निकोलस पूरन अब तक अपने करयिर में कुल 54 वनडे और 75 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।

navneet