ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट में इन 5 भारतीय खिलाडीयों ने किया ऐसा कमाल, विरोधी हो गए परेशान, एक खिलाडी को पिछले महीने फैंस दे रहे थे गाली!

ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट में इन 5 भारतीय खिलाडीयों ने किया ऐसा कमाल, विरोधी हो गए परेशान, एक खिलाडी को पिछले महीने फैंस दे रहे थे गाली!

आप को बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए।

वहीं भारतीय टीम ने पहली पारी में 400 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढत बनाई। दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्ट्रेलियन टीं 91 रन पर ढेर हो गई।

जिसकी वजह से भारत ने ये पारी और 12 रनों से पहला टेस्ट मैच अपने नाम कर लिया। ऐसे में आज हम आप को इस आर्टिकल में भारत की जीत के 5 खिलाडीयों के बारे में बताने जा रहे है। तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।

1. रोहित शर्मा

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहली बार कप्तानी करने का मौका मिला है। इस सीरीज में उन्होंने अपनी कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी प्रभावित किया।

 

रोहित शर्मा ने कानपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 120 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी इस पारी में का टीम इंडिया की जीत में काफी बड़ा योगदान रहा है। उनका यह शतक ऐसे समय पर आया जब 150 रनों के अंदर विराट कोहली समेट 5 खिलाड़ी पवेलियन लोट गए थे।

2. रविंद्र जड़ेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट की वजह से क्रिकेट से 5 महीने दूर रहने के बाद कानपुर टेस्ट मैच में शानदार वापसी की। चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए कुल 5 विकेट्स चटकाए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले ही दिन विकेटों का पंजा जड़कर जडेजा ने ये फिर साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों टेस्ट टीम की अहम कड़ी माना जाता है। इसके अलावा बल्लेबाजी में उन्होंने अपना लोहा मनवाते हुए 185 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली।

3. आर. अश्विन

ऑस्ट्रेलिया को जिस बात का डर था वह सच साबित होता हुआ नजर आ रहा था। क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अश्विन की गेंदबाजी के सामने पुरी तरह से नर्वस नजर आए।

 

अश्विन ने पहली पारी में 3 कंगारू बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए काल साबित हुए उन्होंने दूसरी पारी में मेहमान टीम पर दबदबा बनाए रखते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।

4. अक्षर पटेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले गए मैच से पहली कहा जा रहा था कि अक्षर पटेल टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। ठीक ऐसा ही देखने को मिला. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी में अपना पूरा योगदान दिया।

 

अगर पहले अक्षर की बल्लेबाजी की बात कि जाए तो यह कहना गलत साबित नहीं होगा कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ही टीम में जगह बनाई है। क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 84 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

5. मोहम्मद शमी

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की चोट के बाद इस मैच शानदार गेंदबाजी की है। नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में मोहम्मद शमी ठीक ऐसा किया। उन्होंने एक टप्पे पर गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर शिंकजा पूरी तरह से कंसे रखा।

 

शमी ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि बल्लेबाजी में कड़क शॉट्स दिखाते हुए 37 रनों की अमूल्य पारी खेली। जिसमें शमी ने 3 गगनचुम्बी छक्के भी दिखाए।

navneet