ये है वो 5 क्रिकेटर, जिन्होंने संन्यास की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करके सभी को चौंका दिया!!

ये है वो 5 क्रिकेटर, जिन्होंने संन्यास की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करके सभी को चौंका दिया!!

आप को तो मालूम होगा कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां हर चीज संभव होती है। अगर आपके मन में क्रिकेट खेलने का जूनुन है तो आप कुछ भी कर सकते है। इसके लिए कोई उम्र की समा नहीं है।

कुछ खिलाडी ऐसे है, जो कि अपनी उम्र से हटकर कई कारनामें किए है। जिनकी उम्र ज्यादा होने के बाद भी उन्होंने क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत सबका ध्यान अपनी और एकत्रित किया है।

आज हम आप को इस आर्टिकल में उन 5 खिलाडीयों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने संन्यास की उम्र में क्रिकेट डेब्यू करके सभी को हैरान कर दिया है। तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।

1. डेवोन कॉन्वे

बता दें कि डेवोन कॉन्वे के क्रिकेट करियर की शुरुआत दक्षिण आफ्रिका में हुई थी। उन्होंने 2017 में 26 वर्ष की उम्र में अपना करियर बनाने के लिए न्यूजीलैंड आ गए और प्रथम श्रेणी में 17 मैचों में शानदार पारी खेली।

 

2020 तक वे न्यूजीलैंड की और से क्रिकेट खेलने के योग्य हो गए। नवंबर 2020 में 30 वर्ष की उम्र में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद 2021 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला।

2. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव 2010 में मुंबई की और से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्या को इंटरनेशनल मैच के लिए काफी लंबे समय का इंतेजार करना पडा। उन्होंने आईपीएल में लगातार प्रदर्शन करके वाहीवाही लूटी।

 

इसके बाद 30 साल की उम्र में इंग्लैड के खिलाफ पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का अवसर मिला। उन्होंने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाकर अपनी जगह टीम में पक्की कर ली।

3. माइकल हसी

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज माइकल हसी भी शामिल है। उन्होंने प्रथम श्रेणी में 15000 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया है। उन्होंने इस में करीब 10 साल लगाया।

 

जिसके बाद 28 वर्ष की उम्र में वनडे क्रिकेट और 38 वर्ष की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। एक बार इंटरनेशनल टीम में जगह मिलने के बाद उन्होंने कभी पीछे मूडकर नहीं देखा।

4. हर्षल पटेल

हर्षल पटेल अपनी धीमी गेंदो की वजह से सबसे ज्यादा जाने जाते है। उनकी धीमी गेंद अक्सर बल्लेबाज पढ नहीं पाते औऱ खेलना मुश्किल हो जाता है।

 

2009 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस गेंदबाज को अपने इंटरनेशनल मैच खेलने में काफी लंबे समय का इंतेजार करना पडा। उन्होंने 31 वर्ष की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला।

5. इमरान ताहिर

1998 में हुए अंडर-19 विश्वकप में उन्होंने पाकिस्तान की और से मैच खेला था। लेकिन उन्हें पाकिस्तान की औऱ से मौका नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने इंग्लैड में काउंटी क्रिकेट खेलना शुरु किया, वहां भी यही हाल हुआ। जिसके बाद उन्होंने दक्षिण आफ्रिका की औऱ रुख किया।

 

2011 में उन्हें दक्षिण आफ्रिका की और से खेलने की अनुमति मिली। 2011 के क्रिकेट विश्वकप में पहले ही मैच में 4 विकेट लेकर अपने चयन को सही साबित किया।

navneet