अपने लुक से सोशल मीडिया से मैदान तक गदर मचाने वाली ये है महिला क्रिकेटर, राजस्थान के छोटे से गांव से रखती है ताल्लुक!!

आप को बता दें कि राजस्थान के चूरू जिले के राजगढ़ से ताल्लुक रखने वाली प्रिया पूनिया सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती है। वह महिला क्रिकेट टीम में अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए भी जानी जाती है।
छोटे से गांव से निकलकर बन गई विश्वप्रसिद्ध
बता दें कि राजस्थान के चूरू जिले के छोटे से गांव जनाऊ खारी की प्रिया पूनिया के लिए यह बात काफी सटीक बैठती है। 248 घरों के आबादी वाले गांव से निकलकर आज प्रिया पूनिया ने वो मुकाम हासिल किया है, जिसके चलते आज वो देशभर में चर्चा में रहती है।
प्रिया पुनिया अपने स्टायलिश लुक औऱ बल्लेबाजी से रखती है पहचान
प्रिया पूनिया भारतीय महिला क्रिकेट टीम की क्रिकेटर है, जो अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए पहचानी जाती है। वहीं उनकी स्टाइलिश अंदाज भी सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। इंस्टाग्राम पर उनके 542 फॉलोअर्स हैं।
पिता के मोटिवेशन से क्रिकेटर बनने का सपना हुआ पूरा
कहा जाता है कि प्रिया पूनिया को क्रिकेटर बनाने में उनकी पिता की अहम भूमिका रही है। उनके पिता ने बेटी को क्रिकेटर बनाने के लिए अपना जयपुर स्थित अना एक मकान बेच दिया था।
प्रैक्टिस के लिए मकान बेचकर खेत खरीदा
खबरों की मानें तो प्रिया के सुरेंद्र पूनिया पिता ने मकान बेच कर एक खेत खरीदा। वहां खेती करने के बजाए उसे खेल के मैदान के रूप में डवलप किया। इसके बाद प्रिया वहां प्रेक्टिस करने लगी।
प्रिया पुनिया रहती है सोशल मीडिया पर एक्टिव
खेल के मैदान में अपना जलवा बिखरने वाली प्रिया पूनियां सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। वहीं वह इंस्टाग्राम पर अपनी स्टाइलिक लुक वाली तस्वीरें साझा करती रहती है, जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं।
क्रिकेट से पहले बैडमिंटन खेलना लगता था अच्छा
बताया जाता है कि स्पोटर्स में प्रिया की बचपन से ही रूचि थी। क्रिकेट से पहले बैडमिंटन और लॉन टेनिस में दिलचस्पी थी। इन दोनों खेलों की भी उन्होंने कोचिंग की थी। इसके बाद प्रिया ने अपने टैलेंट पहचाना और क्रिकेट एकेडमी जॉइन की।
कोरोना में मां को खोया, पिता ने दी हिम्मत
साल 2021 में प्रिया के लिए टफ फेज रहा। मई 2021 में कोरोना के चलते प्रिया ने अपनी मां को खो दिया। इस दुखद वक्त से निकलने के लिए उनके पिता ने विराट कोहली का उदाहरण देकर उन्हें मोटिवेट किया।