चार पारियों में तीन शतक… टीम इंडिया को मिला अगला तेंदुलकर! भारत की नई रन मशीन

चार पारियों में तीन शतक… टीम इंडिया को मिला अगला तेंदुलकर! भारत की नई रन मशीन

आप को बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबला इंदौर के स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टॉस जीतकर पहले कीवी टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। बता दें कि 27 ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 221 रन है।

शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बैटिंग देखने को मिली है. उन्होंने एक बार फिर शतक जड़ दिया है। लेकिन शतक बनाने के बाद बडे शॉट्स खेलने के चक्कर में शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बेठे है।

 

आप को बता दें कि इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा के भी मैच में पुराने तेवर देखने को मिले हैं। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए लंबे अरसे बाद शतक जमाया है।

रोहित शर्मा ने 85 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 101 रनों की पारी खेली। उनकी बैटिंग देखकर लग रहा था कि वह इस मैच में दोहरा शतक लगाएंगे लेकिन ब्रेसवेल की गेंद पर वह क्लीन बोल्ड हो गए।

 

शुभमन गिल ने 4 पारियों लगाए तीन शतक

आप को जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया की नई रन मशीन शुभमन गिल ने अपने छोटे से वनडे करियर में तीसरा शतक ठोक दिया है। यह पिछली चार पारियों में उनके बल्ले से आई तीसरी शतकीय पारी (116, 208, 40 और 112) है।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ होलकर स्टेडियम में उन्होंने 72 गेंदों में शतक पूरा किया, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 28वें ओवर में ही अपना विकेट फेंक दिया और 78 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन के पास आज भी दोहरा शतक बनाने का मौका था, लेकिन जल्दबाजी भारी पड़ गई।

navneet