उमरान मलिक ने फेंकी 149.4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद, क्लीन बोल्ड हुए देवदत्त पडीक्कल और विकेट गई 5 फुट पीछे, वायरल हुआ वीडियो!!

उमरान मलिक ने फेंकी 149.4 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद, क्लीन बोल्ड हुए देवदत्त पडीक्कल और विकेट गई 5 फुट पीछे, वायरल हुआ वीडियो!!

पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में धांसू प्रदर्शन के बाद ही उमरान मलिक को टीम इंडिया में एंट्री मिली थी। अब यह तूफानी पेसर एकबार फिर आग उगलने को तैयार है।

16वें सीजन के अपने पहले ही मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने देवदत्त पडिक्कल का ऑफ स्टंप उखाड़ दिया। गेंद की रफ्तार 149.2 किमी/प्रतिघंटा नापी गई। हैदराबाद को इस विकेट की सख्त दरकार थी और जम्मू एक्सप्रेस ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया।

दरअसल, टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 14 ओवर में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए थे। क्रीज पर कप्तान संजू सैमसन सेट हो चुके थे तो यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल पहुंचे ही थे।

इससे पहले कि पडिक्कल (2) अपनी आंखें जमा पाते, उमरान मलिक ने राजस्थान को तीसरा झटका दे दिया। खब्बू बल्लेबाज रफ्तार डसे चकमा खा गए। गुड लेंथ पर डाली गई ते बॉल को डिफेंड करना चाहते थे, लेकिन गेंद टप्पा खाकर तेजी से ऑफ स्टंप पर जा लगी| बल्लेबाज बस पिच को ही देखते रह गए।.

यह उमरान मलिक का मैच में पहला और आखिरी विकेट भी था। उमरान मलिक थोड़े महंगे भी साबित हुए, शायद यही वजह थी कि उन्हें पूरे चार ओवर नहीं मिले। तीन ओवर में उमरान मलिक ने 10.66 की इकॉनमी से 32 रन खर्च किए।

इस विकेट के बावजूद राजस्थान की रनगति कम नहीं हुई और निर्धारित 20 ओवर में 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान संजू सैमसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। शिमरोन हेटमेयर 16 गेंद में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले राजस्थान के टॉप-3 बल्लेबाजों ने फिफ्टी ठोकी। जोस बटलर (22 गेंद में 54 रन) और यशस्वी जायसवाल (37 गेंद में 54 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई।

navneet