दुल्हन के लिए तरसने वाले पोपटलाल नहीं हैं कुंवारे, घर से भागकर की थी शादी, अब तीन बच्चों के हैं पिता

दुल्हन के लिए तरसने वाले पोपटलाल नहीं हैं कुंवारे, घर से भागकर की थी शादी, अब तीन बच्चों के हैं पिता

पत्रकार पोपटलाल जिसे आप लोग भली भाती जानते होंगे जी हां वहि पत्रकार पोपटलाल जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लोगो को खूब हसाते है. पत्रकार पोपटलाल का एक फेमस डायलॉग तो आप सभी जानते ही होंगे जो बार बार कहते है की मैं दुनिया हिला दूंगा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पत्रकार पोपटलाल का किरदार निभाने वाले का असली नाम श्याम पाठक है जो मुख्य रूप से गुजरात के वासी है. और वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बेहतरीन कलाकारों में से एक माने जाते है.

जैसा की आप सब तो जानते ही होंगे की पत्रकार पोपटलाल बहुत ही सरल जीवन जीते है जो की आप लोग तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन शो में देखते ही होंगे. बता दे की ठीक इस तरह ही वो असल जिन्दगी में भी जीते है.

उन्होंने रेशमी से शादी की, 2003 में, वह नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में उनकी सहपाठी थीं। उन्होंने 2007 में चीनी फिल्म लस्ट, कॉशन में भी काम किया है, जहाँ उन्होंने एक ज्वैलरी शॉपकीपर का किरदार निभाया है।

पोपटलाल का रोल ‘तूफान एक्सप्रेस’ नाम के अखबार के एक पत्रकार का है। सीरियल में वह हमेशा एक दुल्हन की तलाश में रहते हैं क्योंकि वह अविवाहित है। वह हमेशा TMKOC में अपने साथ छाता लेकर चलते नजर आते हैं। पाठक कई बड़े ब्रांड्स के ब्रांड एंबेसडर हैं। पोपटलाल को कई पत्रिकाओं के कवर पर भी चित्रित किया गया है।

navneet