न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज रॉस टेलर की परिवार के साथ अनदेखी तस्वीरें!!

आप को बता दें कि रॉस टेलर के क्रिकेट के आने की कहानी दिलचस्प है. वे शुरुआत में हॉकी खेलते थे. बाद में उन्होंने क्रिकेट को चुना और अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है.
वे 18 हजार से अधिक रन बनाने के अलावा 40 शतक भी जड़ चुके हैं. उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 112 मैच में 45 की औसत से 7683 रन बनाए हैं. 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाया है.
290 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. उन्होंने इंटरनेशनल डेब्यू 1 मार्च 2006 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच से किया था. यानी उन्होंने 16 साल पहले डेब्यू किया था।
वनडे में लगाए 21 शतक
रॉस टेलर 235 वनडे में अब तक 48 की औसत से 8593 रन बना चुके हैं. 21 शतक और 51 अर्धशतक लगाया है. यानी वे 72 बार 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं. नाबाद 181 रन की सबसे बड़ी खेली है.
अंतिम वनडे को वो यादगार बनाना चाहेंगे. वहीं उनके टी20 इंटरनेशनल के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 102 मैच में 26 की औसत से 1909 रन बनाए हैं. 7 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 122 का रहा. 63 रन की सबसे बड़ी पारी खेली.
राॅस टेलर फरवरी 2020 में तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने थे. वे न्यूजीलैंड की ओर से तीनों फॉर्मेट को मिलाकर सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं.
वे ओवरऑल 292 टी20 में 31 की औसत से 6429 रन बना चुके हैं. एक शतक और 32 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 111 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 शतक के सहारे 12 हजार से अधिक रन बना चुके हैं.