एक दूसरे को समझते थे घमंडी, कई दिनों तक नहीं की बात…बेहद दिलचस्प है बुमराह और संजना की लव स्टोरी!!

एक दूसरे को समझते थे घमंडी, कई दिनों तक नहीं की बात…बेहद दिलचस्प है बुमराह और संजना की लव स्टोरी!!

आप तो जानते ही होंगे कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे घातक पेसरों में शुमार किए जाते हैं। वह मैदान पर काफी गंभीर दिखते हैं और विकेट लेने के बाद उनका आक्रामक रुख भी जगजाहिर है।

 

इस कारण उनकी कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से नोक-झोंक भी होती रहती है। अपने गंभीर स्वभाव के कारण ही बुमराह जब पहली बार अपनी पत्नी संजना गणेशन से मिले थे, तो दोनों के बीच काफी गलतफहमियां पैदा हो गई थी लेकिन बाद में दोनों के बीच प्यार की पींगे बढ़नी लगीं।

2019 के विश्वकप के दौरान हुई थी मुलाकात

बता दें कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह औऱ उनकी पत्नी संजना गणेशन की शादी को करीब 1 साल बीत गया है। लेकिन इस कपल की लवस्टोरी काफी कमाल की है, ये हम नहीं खुद बुमराह ने बताया है।

एक इंटरव्यू के दौरान बुमराह ने बताया कि, जब वह औऱ संजना पहली बार मिले थे, तब दोनों एक-दूसरे को देखकर इतने प्रभावित नहीं हुए थे। दोनों की पहली मुलाकात 2019 आईसीसी वनडे विश्वकप के दौरान हुई थी।

 

संजना गणेशन उस समय खेल प्रजेंटेटर के तौर पर विश्वकप कवर कर रही थी। महाराष्ट्र के पुणे की रहने वाली संजना खेल प्रजेंटेटर से पहले मॉडलिंग में भी खूब नाम कमा चूकी थी। वे आईपीएल के अलावा बैंडमिंटन प्रीमियर लीग में भी प्रजेंटेटर के तौर पर काम कर चूकी है।

बुमराह और संजना समझते थे एक-दूसरे को घमंडी

पहली मुलाकात के बारे में बाते करते हुए बुमराह ने बताया कि, जब में पहली बार संजना से मिला तो वो मुझे घमंडी लगी। दिलचस्प ये रहा कि कुछ यही सोच संजना की मेरे बारे में भी थी। इस तरह हमारी पहली मुलाकात इतनी खास नहीं रही।

 

लेकिन इसके बाद दोनों के बीच मुलाकात जैसे-जैसे बढने लगी, वैसे हम अच्छे दोस्त बन गए। धीरे-धीरे हमारी दोस्ती प्यार में बदल गई। बुमराह ने कहा, संजना की सबसे खास बात ये है कि उन्हें खेल की काफी अच्छी समझ है। वह समझती है कि एक खिलाडी किस दौर से गुजर रहा है औऱ उसे कब किस चीज की जरुरत है।

2021 के शादी के बंधन में बंधे थे थे बुमराह औऱ संजना

2019 में बुमराह और संजना के बीच अफेयर की शुरुआत हुई। दो साल बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 15 मार्च 2021 को गोवा में संजना और बुमराह की धूमधाम से शादी हुई। कोरोना के कारण इस शादी में दोनों के परिवार और कुछ नजदीकी दोस्तों ने ही शिरकत की थी।

navneet