वानिंदु हसरंगा ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रचाई शादी, शादी की देखे खूबसूरत तस्वीरें!!

इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता कि साल 2023 पूरी तरह प्यार करने वालों का है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल की शुरुआत से ही फिल्म स्टार्स और क्रिकेटरों के घर शहनाइयां बजने का काम जारी है।
कुछ दिनों पहले जहां भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी से शादी की, तो वहीं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी भी अपने-अपने हमसफर के साथ लाइफ में आगे बढ़ गए।
अब इस लिस्ट में एक खिलाड़ी का नाम और जुड़ गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के स्टार आलराउंडर वानिंदु हसरंगा हैं, जिन्होंने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड विंदिया से शादी कर ली है।
जी हां, आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलने वाले अनुभवी लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा अब सिंगल नहीं रहे। 9 मार्च को उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड विंदिया पदमापेरुमा से पारंपरिक तरीके से शादी कर ली, जिसकी तस्वीरें इस समय तेजी से इंटरनेट पर हल्ला मचा रही हैं।
हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न इन दोनों की शादी की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो काफी एक्साइटेड कर देने वाली हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्राइड की वेडिंग ड्रेस से लेकर ग्रूम के साथ उनकी केमिस्ट्री जिस तरह से फोटोज में कैद हुई, उसने हर पिक को इतना स्टनिंग बना दिया कि उसे चाहकर भी इग्नोर नहीं किया जा सकता।
स्टाइल लुक में दिखे दूल्हा-दुल्हन
एक-दूजे का हाथ थाम अपनी शादीशुदा जिंदगी में कदम रखने के लिए वानिंदु हसरंगा और विंदिया पदमापेरुमा ने बहुत ही क्लासिक कपड़े चुने थे, जिसमें वह दोनों ही काफी ज्यादा प्यारे लग रहे थे। हसरंगा जहां ऑल ब्लैक टक्सीडो सूट में काफी ज्यादा हैंडसम लग रहे थे, तो वहीं उनकी दुल्हनिया ने अपने लिए आइवरी कलर की साड़ी चुनी थी।
विंदिया ने जो साड़ी पहनी थी, उस पर गोल्डन कलर की खूबसूरत बॉर्डर बनी थी, जोकि लुक में एक कॉन्ट्रास्टिंग इफेक्ट क्रिएट करती दिखी। वहीं इस ब्राइडल ऑउटफिट का पैटर्न मोनोटोन लुक में रखा गया था, जो वाकई में बेहद खूबसूरत लग रहा था।
इन्होंने तैयार की वेडिंग साड़ी
अपनी शादी के दिन सबसे ज्यादा गॉर्जियस दिखने के लिए विंदिया पदमापेरुमा ने जो ब्राइडल ऑउटफिट वेअर किया था, उसमें साड़ी से लेकर ब्लाउज में पर्ल बीड्स लगे हुए थे। यह एक तरह का थ्री पीस सेपरेट्स सेट्स था, जिसे श्रीलंका बेस्ड डिजाइनर स्टोर Nayoma Wijesinghe Bridal Designs ने तैयार किया था।
इस अटायर को बनाने में एपलीके लेस का इस्तेमाल किया था, जोकि सेमी-ट्रांसपैरंट लुक में था। ओवरऑल ऑउटफिट को जड़ाऊ लुक दिया गया था, जिसकी वजह से इसमें ब्लिंग इफेक्ट की भी कोई कमी नहीं थी।