9 साल बड़ी लड़की को दिल दे बैठे थे वेंकटेश प्रसाद, वाइफ ने किया था प्रपोज, बडी दिलचस्प लवस्टोरी है वेंकटेश प्रसाद की!!

9 साल बड़ी लड़की को दिल दे बैठे थे वेंकटेश प्रसाद, वाइफ ने किया था प्रपोज, बडी दिलचस्प लवस्टोरी है वेंकटेश प्रसाद की!!

आप तो जानते ही होंगे कि प्यार की कोई उम्र होती है और ना ही समाज की बेडियां प्यार को अलग कर सकती है। जहां दो दिल एक हो जाए फिर कुछ नहीं दिखाई देता। कुछ ऐसी ही प्रेमकहानी है क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद और उनकी पत्नी जयंती की।

दरअसल दोनों की पहली मुलाकात टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी अनिल कुंबले ने साल 1994 में करवाई थी। उन दिनों कुंबले बेंगलुरु में टाइटन ब्रांड का प्रमोशन कर रहे थे औऱ जयंती इसकी पीआरओ थी।

 

दोनों की पहली मुलाकात के बाद ही वेंकटेश और जयंती में अच्छी दोस्ती हो गई। हालांकि दोनों का नेचर और नजरिया एक दूसरे से बिल्कुल जुदा था, जहां वेंकटेश स्वभाव से शांत और शर्मीले थे तो वहीं जयंती लोगों से मिलने-जुलने में और बात करने में माहिर थीं।

बावजूद इसके दोनों में काफी अच्छी जमने लगी। फिर धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगीं और ना तो वेंकटेश और ना ही जंयती को पता चला की दोनों कब एक-दूसरे को दिल दे बैठे, लेकिन दोनों ही जानते थे कि प्यार हो गया है, मगर इजहार-ए मोहब्बत से घबराते थे।

 

वेंकटेश प्रसाद ने इस बात का खुलासा अपने इंटरव्यू के दौरान किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि जयंती ने ही उन्हें पहले प्रपोज किया था। क्योंकि अगर प्रपोज करने का काम उनके जिम्मे होता तो वो शायद कभी अपने दिल की बात जयंती को नहीं बता पाते।

इतना ही नहीं प्रसाद ने ये भी बताया कि, जब दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई, तभी से उन्हें जयंती को प्रपोज करने में डर लगता था, इस बात को लेकर वो हमेशा झिझकते रहते थे। प्यार का इजहार करने की हिम्मत जयंती ने दिखाई। जयंती ने ही वेंकटेश को प्रपोज किया।

 

कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। मगर यहां शूरू हुई परिवार और समाज की दखलअंदाजी, क्योंकि जयंती एक तलाकशुदा थीं। जब दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में फैलीं तो प्रसाद के परिवार वालों को काफी गुस्सा आया।

तलाकशुदा होने के अलावा जयंती वेंकटेश से उम्र में 9 साल बड़ी भी थीं। लेकिन वेंकटेश का प्यार था सच्चा जिसकी वजह से वो अपने परिवारवालों को समझाने में कामयाब हो गए।

 

जिसके बाद दोनों ने 22 अप्रैल 1996 को शादी कर ली। आज शादी के इतने सालों बाद भी वेंकटेश और जयंती एक खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं। दोनों का एक बेटा भी है जिसका नाम पृथ्वी है।

navneet