VIDEO: ग्रीन ने खेला ताबडतोड बुलेट शॉट, जडेजा ने जोखिम में जान डालकर लपका हैरतअंगेज कैच, अंपायर खौफ से हुआ जमीनदोस्त!!

आप को बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियस के बीच रविवार 8 अप्रैल को आईपीएल को महामुकाबला खेला गया। ये मुकाबला मुंबई के मैदान पर खेला गया। जहां रोहित शर्मा की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला।
मुंबई की टीम इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान बिखर गई। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायल हो रहा है। वायरल वीडियो में रविंद्र जडे़जा कैमरून ग्रीन का अविश्वसनीय कैच लपकते हुए नजर आए।
यह कैच इतना खतरनाक था कि यदि जडेजा इस गेंद को हाथ में नहीं पकड़ते तो ऑनफील्ड अंपायर का सिर भी फूट सकता था। इसका अंदाजा आप खुद इस वायरल हो रही वीडियो को देख कर लगा सकते है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम की शुरूआत बेहद खराब शुरूआत रही। इसी हरफनमौला खिलाड़ी और विश्व के सर्वश्रेष्ठ फिल्डरो में शुमार रविंद्र जडेजा ने एक कमाल का कैच पकड़ा। जिस देख हर किसी की आंख फटी की फटी रह गई।
इसी बीच ऑनफील्ड अंपायर भी चोटिल होने से बाल-बाल बचे। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, पहली पारी का 9वां औवर चल रहा था। इस दौरान गेंद की कमान स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा के हातो में थी।
इस दारन क्रीज पर कैमरून ग्रीन बल्लेबाज कर रहे थे। तभी उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर सामने की तरफ एक जोरदार शॉट खेला। जिसे गेंदबाजी कर रहे जडेजा ने लपक लिया। यह कैच इतना तेज था। कि अंपायर को भी समझ नहीं आया कि यह कैसे हुआ।
यदि जडेजा इस बेहतरीन कैच को छोड़ देते तो यह गेंद सीधे अंपायर के सिर पर लग जाती है। वहीं इस कैच को देख कर महेंद्र धोनी भी हक्के-बक्के रह गए। वहीं सभी खिलाड़ी ने उनके इस कैच का जश्न भी बड़ी धूमधाम से मनाया।। इसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते है।