100 करोड़ की गाड़ी में सफर करते हैं विराट कोहली, एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है इनके पास

100 करोड़ की गाड़ी में सफर करते हैं विराट कोहली, एक से बढ़कर एक महंगी गाड़ियों का कलेक्शन है इनके पास

आप तो जानते ही होंगे कि भारतीय टीम के दिग्गज खिला़डी विराट कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं है। कोहली जितना अपनी प्रॉफेशनल लाइफ के लिए जाने जाते है, उससे कहीं ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ के चर्चे होते है।

 

विराट कोहली ने अपने अकेले दम पर अपने खेल की बदौलत भारतीय टीम को कई सारे मैच जिताए है। विराट कोहली आए दिन अपने पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहते है।

एमएस धोनी की तरह है कारों के दीवाने

आप को बता दें कि माही की तरह विराट कोहली को भी कार का शौक है। इसकी वजह से आए दिन अपने कार्स का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है। आज हम आप को इस आर्टिकल में कोहली के कार कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे है।

1. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के पास इस समय उनके कारों की लिस्ट में सबसे महंगी और सबसे पसंदीदा कार Audi R8 v10 है जिसकी कीमत इस समय मार्केट में 2.6 करोड़ रुपए है। यही नहीं किंग कोहली ऑडी कार के ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

 

2. कारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर किंग कोहली के पास Audi RS6 है। जिसकी कीमत इस समय मार्केट में 95 लाख रुपए हैं। वही इस कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह आकार मात्र 5 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

3. इस समय ऐसा कोई शख्स नहीं होगा जिसे लंबोर्गिनी कार पसंद नहीं है। लंबोर्गिनी कार अपने शानदार लुक्स एवं फीचर्स के लिए जानी जाती है। जिसकी वजह से विराट कोहली ने इसे भी अपनी कारों के लिस्ट में शामिल किया है विराट कोहली के पास इस समय एक लैंबॉर्गिनी कार है जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए के आसपास है।

 

4. भारत में रेंज रोवर का एक अलग ही क्रेज है जिसकी वजह से हर कोई इसे खरीदना चाहता है। हालांकि की विराट कोहली अपने कारों की लिस्ट में इस कार्य को भी शामिल किया है जिसकी कीमत लगभग 62 लाख रुपए के आसपास है।

विराट कोहली की हैं यह कार

हम आपको बता दें कि इस समय भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक कार सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उनकी आकार एक रद्दी के रूप में फेंकी हुई हैं। दरअसल, विराट कोहली ने साल 2016 में अपनी एक पुरानी कार Audi R8 को सागर ठक्कर नाम के एक शख्स को बेच दिया था।

 

विराट कोहली के इस कार को सागर ने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट कर दिया था परंतु बाद में सागर ठक्कर को एक घोटाले में पकड़ लिया गया था और उसके पूरी संपत्ति तथा कार्य को जब्त कर लिया गया। यही वजह है कि विराट कोहली की पसंदीदा का आज कूड़े की तरह फेंकी बैठी हुई है।

navneet