आईपीएल 2008 में थे बॉल ब्वॉय, अब बने आईपीएल 2023 के पहले इंपैक्ट प्लेयर, कुछ ऐसी रही है तुषार देशपांडे की कहानी!!

आप को बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में तुषार देशपांडे को उनके ब्रेस प्राइज 20 लाख रुपये में खरीदा था। बीते सीजन चेन्नई ने उन्हें सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका दिया। जिनमें वह एक विकेट लेने में सफल रहे।
आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने तुषार देशपांडे पर भरोसा जताया और उन्हें पहले ही मैच से प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। तुषार कप्तान एमएस धोनी की उम्मीद पर खरे उतरे। वह 16वें सीजन में अब तक चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान 31 रन पर 2 विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में तुषार देशपांडे बॉल ब्वॉय थे। उन दिनों वह मुंबई की अंडर-13 टीम का हिस्सा हुआ करते थे। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में बॉल ब्वॉय रहते हुए उन्होंने सचिन तेंदुलकर समेत दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ियों को करीब से देखा।
वहीं तुषार देशपांडे इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहले इंपैक्ट प्लेयर हैं। 31 मार्च को 16वें सीजन का ओपनर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया।
इस मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी ने अंबाती रायुडू की जगह तुषार देशपांडे को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया। चेन्नई की तरफ से बैटिंग रायुडू और बॉलिंग तुषार देशपांडे ने की।
आप को जानकारी के लिए बता दें कि तुषार देशपांडे ने आईपीएल 2020 में डेब्यू किया था। तब वह दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। उन्होंने 2020 आईपीएल में दिल्ली के लिए 5 मैच खेले जिनमें तीन विकेट लिए। इसके बाद तुषार 2022 में सीएसके की टीम से जुड़े।
बता दें कि तुषार देशपांडे का ताल्लुक महाराष्ट्र के थाणे से है। उन्होंने साल 2016-17 में मु्ंबई के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया। जबकि 2 साल बाद 2018 में उन्होंने लिस्ट एक क्रिकेट में डेब्यू किया और विजय हजारे ट्रॉफी में खेले।
27 वर्षीय तुषार आईपीएल में दिल्ली और चेन्नई के अलावा घरेलू क्रिकेट में मु्ंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह इंडिया ए और इंडिया ब्लू टीमों के लिए भी खेल चुके हैं।