जब मटन-चावल खाने के चक्कर में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस खिलाडी को लगाई थी डांट, जिसके बाद खिलाडी ने अपने दम पर पलट दिया था सारा मैच!!

जब मटन-चावल खाने के चक्कर में पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस खिलाडी को लगाई थी डांट, जिसके बाद खिलाडी ने अपने दम पर पलट दिया था सारा मैच!!

आप तो जानते ही होंगे कि भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से शुरु होने जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बेहतरीन जीत दर्ज की थी। मोहम्मद शमी अब दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच और आर श्रीधर ने अपनी किताब में शमी को लेकर एक रोचक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एकबार मटन चावल खाने के चक्कर में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोच रवि शास्त्री से डांट पडी थी।

 

पूर्व फील्डिंग कोच ने अपनी किताब बियॉन्ड में लिखा है कि जब भारतीय टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए साल 2018 में दक्षिण आफ्रिका के दौरे पर गई थी। जब भारत की टीम शुरुआती दोनों मैच हार गई थी। ऐसे में भारत को क्लीन स्विप से बचने के लिए तीसरा मैच जितना जरुरी था। भारत को आखिरी दिन 241 रनों का बवाच करना था।

भारतीय क्रिकेट टीम इनिंग के बाद जब ड्रेसिंग रुम में आ गई। वहां माहोल काफी खराब था। सब चर्चा कर रहे थे कि दक्षिण आफ्रिका को कैसे हराया जाए। लेकिन शमी मटन और चावल लेकर अपनी भूख मिटाने लगे।

 

मोहम्मद शमी की यह हरकत रवि शास्त्री को पसंद नहीं आई। उन्होंने शमी को सब के सामने डांट दिया औऱ कहा कि सारी भूख खाने से ही मिटाओगे या कुछ विकेट भी लोगे।

डांट के बाद शमी ने पलट दिया मैच

बता दें कि शास्त्री से डांट खाने के बाद शमी वापस मैदान पर गए तो उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने 241 रन बचाते हुनए 28 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर लिए। भारत ने ये टेस्ट मैच 63 रनों से जीत लिया था।

navneet