जब इशांत शर्मा अकेले पड़े थे इंग्लिश टीम पर भारी, लॉर्ड्स से बर्मिंघम तक किया था अंग्रेजों को चारों खाने चित्त!!

आप को बता दें कि इशांत शर्मा भारत के अनुभवी गेंदबाज है। इशांत शर्मा भारत को कई सारे मैच जितवा चूके है। वे भारत के लिए मैच विनर खिलाडी है।
इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में इशांत शर्मा ने करीब 70 फीसदी विकेट टेस्ट मैचों में ही चटकाया है। ऐसे में उनके नाम कुल 434 विकेट दर्ज है।
दिल्ली के इस गेंदबाज ने 104 टेस्ट मैचों में 311 विकेट झटकी है। वहीं वनडे करियर में 115 और टी20 में सिर्फ 8 विकेट लिए है। टेस्ट मैचों में इशांत शर्मा ने भारत की और से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज है। इशांत शर्मा ने जहीर खान के संन्यास के बाद भारत के लिए टेस्ट मैचों में भी नेतृत्व किया था।
बता दें कि इशांत ने 2013 की चैंपियस ट्रॉफी में भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 10 विकेट हासिल किए थे। वहीं भारत और इंग्लैड के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में इशांत ने 18वें ओवर में ऑयन मॉर्गन और रवि बोपारा को आउट करके मैच को रुख बदल दिया था।
ये है इशांत शर्मा के कुछ खास स्पैल
7/74 इंग्लैड के विरुद्ध:
बता दें कि 2014 में भारत के इंग्लैड दौरे के दौरान 319 रनों का पीछा करते हुए मेजबान टीम जीतने को तैयार दिख रही थी, लेकिन इशांत शर्मा की योजना कुछ और ही थी। उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर सबसे पहला विकेट एलिस्टर कुक के रुप में लिया।
इसके बाद मोईन अली और जो रुट के बीच बनती हुई साजेदारी को तोडकर भारत को जीत की औऱ बढाया। इस मैच में इशांत ने 23 ओवर में 7 विकेट झटके थे। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया था।
5/51 इंग्लैड के विरुद्ध:
बता दें कि 2018 के अगस्त में जब भारतीय टीम इंग्लैड दौरे पर थी। बर्मिंघम टेस्ट की पहली इनिंग में इशांत ने 17 ओवर करके सिर्फ 1 विकेट लिए थे। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैड की बल्लेबाजी को अश्विन औऱ इशांत ने पूरी तरह घराशायी कर दिया।
अश्विन ने शुरुआती 3 विकेट लिए। इसके बाद इशांत शर्मा ने 5 विकेट लेकर बेहतरीन स्पेल खत्म किया। इशांत ने डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को आउट किया था।