जब कुलदीप सेन ने किया था वन-डे में डेब्यू, तब पिता ने अपने बेटे के डब्यू मैच को किया था मिस, सैलून चालाने में थे व्यस्त, बड़ी दिलचस्प है इस गेंदबाज की कहानी!!

जब कुलदीप सेन ने किया था वन-डे में डेब्यू, तब पिता ने अपने बेटे के डब्यू मैच को किया था मिस, सैलून चालाने में थे व्यस्त, बड़ी दिलचस्प है इस गेंदबाज की कहानी!!

आप तो जानते ही होंगे कि कुछ दिनों भारत का बांग्लादेश टूर था। जहां वनडे सीरीज में भारत की हार हुई थी, लेकिन भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में हरा दिया था।

वो सीरीज के दौरान भारत और बांग्लादेश के खिलाफ पहले वन-डे मैच में भारत की और से युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन का डेब्यू हुआ था। मध्यप्रदेश के रहने वाले कुलदीप सेन ने आईपीएल के पिछले सीजन मे राजस्थान रॉयल्स की और से आईपीएल खेला था।

कुलदीप सैन ने आईपीएल सीजन में 8 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का भी मौका मिला था, जिसमें उन्होंने मात्र 6 मैच खेलकर 18 विकेट चटके थे।

जब कुलदीप सैन का बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे के दौरान डेब्यू हुआ था, तब उन्होंने दो विकेट चटकाए थे। ये उनके पिता के लिए काफी बडी गर्व की बात थी, जब उनका बेटे ने भारत के लिए मैच खेला और उस मेच में अपने सबसे बेहतर प्रदर्शन करें।

बता दें कि कुलदीप सेन के पिता रामपाल सेन के लिए भी गर्व की बात थी। लेकिन इसके सब के बावजूद वे हर दिन की तरह अपना सैलून खोलने चले गए।

वे अपने सैलून में 12 बजे लेकर 6 बजे तक मीडिया वालों से घिरे रहे। जहां उन्होंने मीडिया रिपोर्टरों से खुलकर बात की औऱ हर सवालों का जवाब दिया।

मीडिया से बातचीत के दौरान कुलदीप के पिता रामपाल ने बताया कि उनका कार्य सबसे ऊपर है। इसलिए उनके साथ वे कभी समझौता नहीं करना चाहते।

अपने बेटे कुलदीप के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैं ये नहीं बता सकता उसने किस तरह का प्रदर्शन किया, क्योंकि मैनें मैच देखा ही नहीं।’

आगे उन्होंने अपने काम के बारे बात करते हुए का कि, ‘लोगों के बाल-दाढी हमारा खानदानी काम है। मेरे पूर्वज भी यही काम करते आए है। यहां बात पैसों की नहीं है। वैसे भी अगर मैं यहां नहीं आउंगा तो दिन भर घर में बैठकर क्या करूंगां।’

navneet