जब आईपीएल 2022 का टाइटल जीतने के बाद नेहराजी का पूरा परिवार सोया था ट्रॉफी के साथ, तस्वीरें हुई थी वायरल!!

आप को बता दें कि आईपीएल 2022 में गुजरात टाइंटस को चैंपियन बनाने में कोच आशीष नेहरा का सबसे बडा रोल था। हार्दिक को टीम की कप्तानी देने से लेकर टीम में मजबूत खिलाडीयों को शामिल करना और सही तरीके प्लेइंग इलेवन की पसंदगी करने जैसे रोल शामिल थे।
गुजरात टाइंटस के कोट आशीष नेहरा के अहम फैंसलों की बदौलत ही गुजरात चैंपियन बना था। उन्होंने अपनी टीम में साहा जैसे खिलाडी को अपनी टीम में जगह दी और इन खिलाडीयों ने टीम को जीत दिलाने में अभूतपूर्व योगदान दिय़ा।
गुजरात टाइंटस की जीत के बाद आशीष नेहरा का पूरा परिवार आईपीएल 2022 की ट्रॉफी के साथ सोया। उनकी पत्नी रुश्मा नेहरा ने ट्रॉफी के साथ पूरे परिवार की तस्वीरें भी शेयर की थी।
उन्होंने लिखा था कि एक सपना सच हो गया। नेहराजी और पूरी गुजरात टीम पर बहोत गर्व है। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा ने भी इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि छा गए नेहरा जी। कई अन्य लोगों ने भी आशीष नेहरा को गुजरात के जीतने पर बधाई दी है।
टीम में नीलामी के बाद हुई थी नेहरा की आलोचना
बता दें कि आईपीएल में नीलामी के बाद आशीष नेहरा की जमकर आलोचना हुई थी। कहा जाता था कि अनुभव की कमी के कारण वे एक बेहतरीन टीम नहीं बना सके। उन्होंने ऐसे कई खिलाडीयों को टीम में शामिला किया था, जो कि राष्ट्रीय टीम से बाहर हो चूके थे।
कई ऐसे युवा भी थे, जिन्हें काफी कम लोग जानते थे। ये भी कहा गया था कि चार-पांच खिलाडीयों के दम पर कैसे गुजरात की टीम आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर पाएगी।
हालांकि गुजरात की टीम ने सभी को गलत साबित करते हुए खिताब अपने नाम किया। सबसे खास बात ये भी रही कि इस दौरान टीम के आठ खिलाडीयों ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता।
आईपीएल जीतने वाले पहले भारतीय कोच
बता दें कि आशीष नेहरा टीम को आईपीएल में चैंपियन बनाने पहले ऐसे भारतीय कोच है। 2008 में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स, चैन्नई सुपरकिंग्स, कोलकत्ता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियस, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइंटस की टीम चैंपियन बनी है।
वहीं चार बार न्यूजीलैंड के स्टीफेन फ्लेमिंग, तीन बार श्रीलंका के महेला जयवर्धने औऱ दो बार ऑस्ट्रलिया के ट्रेवर बैलिस बतौर कोच आईपीएल ट्रॉफी जीत चूके है।
अब इस लिस्ट में नेहरा का नाम भी शामिल हो गया। टॉम मूडी, रिकी पोन्टिंग, जॉन राइट, डैरेन लेहमैन और शेन वॉर्न एक-एक बार बतौर कोच चैंपियन बन चूके है।