जब बचपन में मछुआरे के बच्चे के साथ सुनील गावस्कर की हो गई थी अदला-बदली, वापस मिले थे इस तरह से, जानिए पूरा किस्सा!!

जब बचपन में मछुआरे के बच्चे के साथ सुनील गावस्कर की हो गई थी अदला-बदली, वापस मिले थे इस तरह से, जानिए पूरा किस्सा!!

आप तो जानते ही होंगे कि भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के परिचय से मोहताज ही होंगे। वे अपनी पीढी से प्रतिभाशाली औऱ नीडर क्रिकेटर थे, उन्हें ‘सनी’ के नाम से जाने जाते थे।

दरअसल सुनील गावस्कर जन्म के बाद एक मछुआरे के साथ बच्चे बदल गए थे। ये उनके साथ घटी हुई एक सच्ची घटना है। इस घटना का जिक्र खुद उन्होंने किया है। तो आइए इस घटना के बारे में आपको विस्तार से बताते है।

 

आखिर कैसे घटित हुई घटना?

आप को बता दें कि सुनील गावस्कर 1949 में मुंबई में पैदा हुए थे। एक मछुआरे के नव-जन्म लेने वाले द्रारा उनकी अदला-बदली हो गई थी। ये गावस्कर के चाचा थे कि जिन्होंने महसूस किया कि जो बच्चा उनके साथ है वो सनी नहीं थे।

जिसके बाद पूरे इलाके में खोजबीन की गई औऱ आखिर में चाचा सुनील का पता लगाने में कामयाब रहे। सुनील को एक मछुआरे की महिला पाल रही थी। अब आप सोच सकते है कि क्या अगर सुनील की अदला-बदली होने पर नहीं देखा होता तो आज क्या होता?

आप को जानकारी के लिए बता दें कि अपनी आत्मकथा में गावस्कर ने कहा कि अगर उन्हें कोई नहीं पहचानता तो आज वे वह समंदर के किनारे कहीं पर मछली पकड रहे होते।

 

उन्होंने बताया कि, ‘बर्थमार्क ने मुझे मेरी नई पहचान को बनाए रखने में मदद की थी, और इस प्रक्रिया में मेरे जीवन का चार्ट बना। मैंने अक्सर सोचा है कि अगर प्रकृति ने मुझे ‘बर्थमार्क’ न दिया होता, जोकि मेरे बाएं कान के लोब पर वह छोटा सा छेद है।’

उन्होंने आगे कहा कि, ‘अगर नाना-काका ने इस असामान्यता पर ध्यान नहीं दिया होता। शायद, मैं एक मछुआरा बन गया होता, जो कि पश्चिमी तट पर कहीं-कहीं मेहनत करता। और, उस बच्चे के बारे में क्या, जिसकी मेरे से बदली हुई थी, पता नहीं उसकी क्रिकेट में दिलचस्पी होती कि नहीं।’

 

सुनील गावस्कर के बारे में रोचक तथ्य:

1. सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 13 टेस्ट शतक बनाए। ये एक टीम के खिलाफ टेस्ट में शतक लगाने का ऐसा रिकॉर्ड है, जो आज तक बना हुआ है।

2. सुनील गावस्कर एक ऐसे खिलाडी थे, जो कि बल्लेबाजी करते समय स्कॉरबॉर्ड नहीं देखते थे, लेकिन हमेंशा से जानते थे कि जब वह एक लैंडमार्क के करीब होते थे।

 

3. गावस्कर का पसंदीदा खेल बैडमिंटन था और उन्होंने टेनिस को काफी करीब से देखा था।

4. गावस्कर जो कि एक दाएं हाथ के बल्लेबाज है। एक बार खराब ट्रेक का विरोध करने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बाएं हाथ से खेला और पूरी इनिंग नॉट आउट रहे।

5. गावस्कर बचपन में पहलवान बनना चाहते थे और मारुति वाडर के बहुत बड़े प्रशंसक थे, लेकिन किसी तरह क्रिकेट खेलने का विकल्प चुना।

6. सुनील गावस्कर ने एक मराठी फिल्म – सवली प्रेमाची में मुख्य भूमिका निभाई है।

7. आप को जानकर हैरानी होगी लेकिन बता दें कि सुनील गावस्कर कुत्तों से डरते थे।

navneet