जब विद्या बालन ‘मिशन मंगल’ को अक्षय कुमार की मूवी का नाम देने पर भड़की, दी थीं बड़ा बयान

हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान लोकप्रिय अभिनेत्री विद्या बालन ने एक महत्वपूर्ण विषय पर बात करते हुए बयान दिया है जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। उन्होंने उस समय का जिक्र किया जब कोई उनसे उनकी हिट फिल्मों के बारे में बात कर रहा था और जैसे ही मिशन मंगल का जिक्र आया तो उस इंसान ने उसे अक्षय कुमार की फिल्म कहा।
इस बात पर विद्या बालन उखड़ गयीं और उन्होंने उस इंसान से यह पूछा कि क्या उस फिल्म में मैं और बाकि कि 4 अभिनेत्रियां आपको नहीं दिखीं। विद्या बालन ने इसी बात का जिक्र करते हुए कहा है कि मिशन मंगल को केवल अक्षय कुमार की फिल्म बताना काफी दुर्भाग्यपूर्ण बात है।
जाहिर है कि अक्षय कुमार के बिना वह फिल्म नहीं बन पाती लेकिन सिर्फ उनकी ही वजह से ही यह फिल्म नहीं बनी यह बात भी सच है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने काफी अच्छी कमाई करवाई और फिल्म को सफल बनाया।
इस फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाड़ी जैसी काबिल अभिनेत्रियां भी नजर आई थीं। विद्या बालन ने इन बातों के अलावा आलिया भट्ट की सफल फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का उदाहरण देते हुए कहा कि कैसे एक अभिनेत्री अच्छे कंटेंट के बल पर बिना किसी मुख्य अभिनेता के भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों को हिट करवाने का काबिलियत भलि भांति रखती है।
सीधे शब्दों में कहा जाए तो इन बातों के जरिए विद्या बालन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बीच होने वाले भेद भाव के ऊपर लोगों का ध्यान आकर्षित करवाने की कोशिश कर रहीं थी। देखना होगा कि विद्या बालन के इस बयान के बाद दूसरे सलेब्रिटीज की कैसी प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं।