जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की 6 गेंदो पर 6 छक्के लगाकर बना दिया था इतिहास, उस दिन बने थे ये खास रिकॉर्ड्स!!

बता दें कि 19 सितंबर का दिन क्रिकेट इतिहास में बेहद ख़ास है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने इसी दिन छह गेंद पर छह छक्के लगाने का करिश्मा किया था। मौका था साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप का। यह पहला टी20 वर्ल्ड कप था और भारत ने इसे जीता भी था।
शुरुआत में भारतीय क्रिकेट बोर्ड टी20 क्रिकेट को लेकर आनाकानी कर रहा था। कई साल तक तो उसने यह फॉर्मेट खेला भी नहीं था। बाद में जब राजी हुआ तब भी सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और जहीर खान जैसे दिग्गज इसमें शामिल नहीं हुए थे और एमएस धोनी को कप्तान बनाया गया था।
डरबन के मैदान पर बना था रिकॉर्ड
सुपर सिक्स दौर में भारत का इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला था। इस स्टेज का पहला मैच भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 10 रन के करीबी अंतर से गंवा चुकी थी और उसके लिए इस मैच को जीतना जरूरी था। ऐसे मौके पर टीम इंडिया की जीत के नायक बने बाये हाथ के धमाकेदार बल्लेबाज युवराज सिंह।
उन्होंने डरबन के किंग्समीड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे। युवराज ने यह करिश्मा तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंदों पर किया।
इस दिन बने थे 3 रिकॉर्ड्स:
1. सबसे तेज अर्धशतक
आप को बता दें कि युवराज सिंह ने उस दिन मात्र 12 गेंदों में पचासा जड़ा था। यह रिकॉर्ड अभी तक के सबसे तेज अर्धशतक की सूची में शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिर्जा अहसान 2019 में लक्जमबर्ग के खिलाफ 13 गेंदों में 50 रन बनाकर इस रिकॉर्ड के करीब आए थे।
इसके अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों ने आईपीएल में 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है। जिसमें पैट कमिंस, केएल राहुल शामिल हैं।
2. टी20 फॉर्मेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन
बता दें कि युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉर्ड की एक ही ओवर में 36 रन लूटे थे। ये अभी तक के टी20 के एक ओवर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कैइरॉन पोलार्ड भी अब युवराज सिंह के साथ जुड गए है। उन्होंने 2021 में श्रीलंका के सामने टी20 मुकाबले में अकीला धनंजय की 6 गेंद पर 6 छक्के लगाए थे।
3. अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय
आप को बता दें कि रवि शास्त्री और युवराज सिंह ये केवल दो ऐसे भारतीय बल्लेबाज है, जिन्होंने एक ओवर में 6 छक्के मारने का कारनामा किया है। लेकिन रवि शास्त्री ने घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में 6 छक्के लगाए है। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर पाया है।