आखिर कौन है श्रीकर भरत? जिनको ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट मैच में मिली डेब्यू कैप, जानिए उनके बारे में सबकुछ!!

आखिर कौन है श्रीकर भरत? जिनको ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट मैच में मिली डेब्यू कैप, जानिए उनके बारे में सबकुछ!!

आप को बता दें कि कोना श्रीकर भरत या आप केएस भरत भी कह सकते है, वे आंध्रप्रदेश के लिए क्रिकेट खेलते है। उनकी टीम में भूमिका एक विकेटकीपर बल्लेबाज की है। केएस भरत प्रथम श्रेणी में तिहरा शतक मारने के बाद चर्चा में आए थे। भरत तिहरा शतक लगाने वाले एकमात्र विकेटकीपर बल्लेबाज है।

बता दें कि आईपीएल 2015 में चयन होने के बाद 2021 में बैंग्लोर टीम से डेब्यू करना भारत के लिए एक काफी लंबा सफर रहा है।

 

इसके अलावा हाल में ही मुंबई के अनमोलप्रीत सिंह भरत का कैच पकडने के बाद मीडिया में चर्चा का विषय बने थे। तो आइए भरत की फैमिली, शिक्षा औऱ पत्नी के बारे में विस्तार से जानते है।

कहां हुआ था श्रीकर भरत का जन्म?

बता दें कि श्रीकर भरत का जन्म 3 अक्टूबर 1993 को विशाखापट्टनम आंध्रप्रदेश में हुआ था। फिलहाल उनकी उम्र 29 साल की है। भरत के पिता का नाम श्रीमान श्रीनिवास राव जी है, जो कि नॉवल डाक्यार्ड में कर्मचारी है। उनकी माता का नाम श्रीमति कोना देवीजी है, जो एक हाउसवाइफ है।

 

भरत की एक बहन भी है, जिसका नाम मनोघना लोकेश है। वहीं भरत की पत्नी का नाम अंजली है। दोनों ने 2010 में शादी कर ली थी। अगर शिक्षा की बात करें तो भरत ने अपनी शुरुआती दौर की शिक्षा आंध्रप्रदेश से प्राप्त की है।

श्रीकर भरत का प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर

बता दें कि 19 वर्ष की उम्र में श्रीकर भरत ने आंध्रप्रदेश के लिए 20 फरवरी 2012 को अपना डेब्यू लिस्ट ए श्रेणी में किया। ये विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ था।

2012-2013 के रणजी ट्रॉफी मुकाबले में भरत ने अपना प्रथम श्रेणी में आंध्रप्रदेश के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने दो पारियों में क्रमश: 8 और 38 रन बनाए थे, वहीं विकेटकीपर के तौर पर 3 कैच भी लिए थे।

 

26 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है। भरत ने इससे पहले इंडिया ए औऱ रणजी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था।

भरत ने इससे पहले टीम इंडिया के लिए तीन शतक लगाए थे औऱ विकेटकीपिंग के तौर पर 50 शिकार किए थे। भरत ने इंडिया के लिए 11 मैचों में 686 रन बनाए थे। इसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल थे।

ये है श्रीकर भरत का आईपीएल करियर

आपको बता दें कि श्रीकर भरत ने आईपीएल में डेब्यू करने के बाद काफी लंबा इंतेजार किया है। 2015 में रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन के बाद आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें 10 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया।

 

आईपीएल 2020 में श्रीकर को बैंग्लोर की टीम ने 20 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें 2021 आईपीएल में 20 सितंबर 2021 को अबूधाबी में अपना डेब्यू मैच कोलकत्ता के खिलाफ खेलने का मौका मिला।

navneet