आखिर कौन हे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह, जिनके सामने एक ऑवर भी नहीं टिक पाए विराट कोहली, पहली ही ऑवर में भेजा पेवेलियन, जानिए!!

आखिर कौन हे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह, जिनके सामने एक ऑवर भी नहीं टिक पाए विराट कोहली, पहली ही ऑवर में भेजा पेवेलियन, जानिए!!

आप को बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 24वें मैच में जब चिन्नास्वामी के छोटे मैदान पर बैंगलोर की टीम 227 रन का पीछा करने उतरी.

तब चेन्नई के लिए सबसे बड़ा खतरा आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली थे. लेकिन चेन्नई के युवा गेंदबाज आकाश सिंह ने पहले ही ओवर में कोहली को आउट कर पूरे स्टेडियम को खामोश कर दिया.

कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ अटैक में आए कोहली ने ओवर की पहली गेंद पर स्क्वायर लेग पर खेलकर दो रन लिए. अगली गेंद पर कोहली आगे बढ़ और मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया. अगली गेंद पर कोहली ने फिल से स्टेप आउट किया लेकिन इस बार गेंद स्विंग हुई और कोहली के जूते से लगकर विकेट पर जा लगी.

बाएं हाथ के पेसर आकाश सिंह ने राजस्थान के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में सीएसके के लिए डेब्यू किया था लेकिन ये गेंदबाज आईपीएल लीग में नया नहीं है क्योंकि वो कुछ साल पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा था.

बुधवार को हुए इस मुकाबले में आकाश ने चार ओवर में 40 रन देकर दो सफलताएं हासिल की. आकाश ने 15वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन को कैच आउट कराने के बाद 19वें ओवर में ध्रुव जुरेल को चलता किया.

भरतपुर से आने वाले आकाश ने चोटिल मुकेश चौधरी की जगह सीएसके टीम में जगह बनाई है. बता दें कि वो 2020 के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा थे.

आकाश अपनी तेज गति के लिए जाने जाते हैं, सही लय में होने पर वो 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. उनकी इसी खासियत को देखते हुए सीएसके ने उन्हें दो साल का कॉन्ट्रेक्ट दिया है.

navneet