आखिर बॉलीवुड के तीनों खान में से सबसे अमीर कौन है? जानें किसके पास है कितना पैसा?

आप तो जानते ही होंगे कि अब तक बॉलीवुड में कई सारी अभिनेत्रियां और अभिनेता आए, लेकिन जब बात खान की होती है तो हर किसी के मन में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम आता है।
जो कि पिछले कई सालों से अपनी दमदार एक्टिंग के बदौलत इंडस्ट्री पर राज कर रहे है। बताया जाता है कि फिल्मों को हिट करवाने के लिए सलमान, शाहरुख और आमिर का नाम ही काफी है। इन दिनों ये तीनों अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्मों की वजह से काफी सुर्खियों में है, क्योंकि ये तीनों अभिनेता ने मोटी रकम चार्ज की है।
आप को बता दें कि आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान ने अपने शानदार करियर से काफी दौलत कमाई है। लेकिन क्या आपने सोचा है कि तीनों खानों में सबसे ज्यादा अमीर कौन है? सबसे ज्यादा संपत्ति किसके पास है? आज हम आप को इस आर्टिकल में बताएंगे कि तीनों खान में सबसे ज्यादा अमीर कौन है। तो आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते है।
1. सलमान खान
बता दें कि सलमान खान बॉलीवुड के दबंग अभिनेता है। सलमान खान की फिल्मों के लिए 100 करोड की कमाई करना आम बात है। सलमान का इंडस्ट्री में काफी दबदबा है। उनकी वजह से कई सारे नए अभिनेता और अभिनेत्री बॉलीवुड में एंट्री कर पाए है।
सलमान खान के अपार्टमेंट की किंमत करोडों रुपये में है। अगर हम उनके संपत्ति की बात करें तो सलमान खान की कुल संपत्ति करीब 2255 करोड रुपये के आसपास है।
2. आमिर खान
आप तो जानते ही होंगे कि आमिर खान को मिस्टर परफेक्टनिस्ट भी कहा जाता है, क्योंकि वे फिल्मों में अपने परफेक्ट काम के लिए जाने जाते है। आमिर खान कई सारी शानदार फिल्मों में काम कर चूके है।
आमिर खान फिल्म के लिए तगडी फीस लेते है। इसकी वजह से आमिर खान ने खूब सारी दौलत कमाई है। खबरों के अनुसार आमिर खान की संपत्ति करीब 1560 करोड रुपए है।
3. शाहरुख खान
आप को बता दें कि शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान भी कहा जाता है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी सुपरहिट फिल्म दी है। शाहरुख के फैंस उनके दीवाने हैं। वह अभिनेता की एक झलक पाने के लिए ‘मन्नत’ के बाहर घंटों इंतजार करते हैं।
फैंस का इतना प्यार पाने के साथ-साथ शाहरुख खान ने दौलत भी बेशुमार कमाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, किंग खान 5280 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख तीनों खान में से सबसे ज्यादा अमीर हैं।