आखिर भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव क्यों मारना चाहते है ऋषभ पंत को थप्पड? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

आखिर भारतीय पूर्व कप्तान कपिल देव क्यों मारना चाहते है ऋषभ पंत को थप्पड? वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

आप तो जानते ही होंगे कि भारत के धुरंधर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नया साल शुरु होने से पहले भयानक कार दुर्घटना में शिकार हो गए थे। फिलहाल वे मुंबई के अस्पताल में भर्ती है औऱ अपना उपचार करवा रहे है।

ऐसे में माना जा रहा है कि पंत इस साल शायद ही मैदान पर पूरी तरह से वापसी कर पाएंगे। इसी बीच पूर्व विश्वकप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव ने ऋषभ पंत को लेकर एक बयान दिया है।

दरअसल पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से बहुत नाराज हैं और उनके बयान में ये नाराजगी साफ झलक गई। ‘एबीपी अनकट’ से बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा कि एक बार ऋषभ पंत पूरी तरह ठीक हो जाएं तब वो उनको एक थप्पड़ मारना चाहते हैं। कपिल देव ने इसका पूरा कारण भी बयां किया।

कपिल देव ने कहा, “उसके लिए मेरे अंदर बहुत प्यार है। मैं चाहता हूं कि वो ठीक हो जाए ताकि फिर मैं जाकर उसको थप्पड़ जड़ सकूं और कह सकूं कि अपना ध्यान रखो। तुम्हारे एक्सीडेंट की वजह से पूरी टीम बिखरी-बिखरी सी है। मुझे उससे प्यार है लेकिन मैं उससे नाराज भी हूं। आजकल के युवा ऐसी गलतियां क्यों कर देते हैं। उसके लिए एक थप्पड़।”

कपिल ने आगे कहा, “सबसे पहले आर्शीवाद कि उसको दुनिया का प्यार मिले। भगवान उसको अच्छी सेहत दें। पहले वो, उसके बाद जैसे माता-पिता की जिम्मेदारी होती है कि वो गलती करने पर बच्चों को थप्पड़ मारें।”

navneet