आखिर रविन्द्र जडेजा की शादी में क्यों चल गई दनादन गोलियां? जानें इसके पीछे की वजह!!

आखिर रविन्द्र जडेजा की शादी में क्यों चल गई दनादन गोलियां? जानें इसके पीछे की वजह!!

आप तो जानते ही होंगे कि रविन्द्र जडेजा मैदान पर अपने आक्रमक रवैये के लिए जाने जाते है। फिर चाहे वो बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी हो या फील्डिंग की बात हो।

ये खिलाडी हर वक्त मैदान पर आक्रमक दिखता है, क्योंकि इनका अंदाज ही खास है। फील्ड पर वे किसी को जवाब देने में देर नहीं करते। उनकी शादी में भी कुछ ऐसी ही आक्रमकता देखने को मिली थी।

 

दरअसल बता दें कि रविन्द्र जडेजा की शादी के दौरान खूब हवाई फायरिंग हुए थे, जिसे लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई थी।

 

देखा जाए तो जडेजा राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते है, जहां शादी में गोलियां चलना एक आम बात होती है। यही कारण है कि उनकी शादी में भी गोलियां चली थी।

 

जानकारी के लिए बता दें कि रविन्द्र जडेजा ने रिवाबा सोलंकी से अप्रैल 2016 में शादी की थी। उनकी लव स्टोरी कुछ हर तक अरैंज मेरिज में बदली है।

 

बता दें कि जडेजा का परिवार चाहता था कि वे जल्द ही शादी कर लें, लेकिन वे क्रिकेट में इतना मशगूल थे कि बाकी चीजों पर ध्यान नहीं देते थे। उसी दौर में जडेजा के घर वालों ने अपनी बेटी की एक दोस्त को जडेजा के लिए चुना था।

 

जडेजा की बहन नैना ने ही अपनी एक दोस्त रिवाबा को जडेजा से मिलवाया था। कहा जाता है कि दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी औऱ पहली मुलाकात में जडेजा रिवाबा को दिल दे बैठे थे।

 

दोनों ने इस मुलाकात के बाद नंबर ले लिए थे। और यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई और बात शादी तक पहुंच गई।

जडेजा और रिवाबा की पहली मुलाकात के तीन महीनों के अंदर ही दोनों की सगाई हो गई थी। इसके तुरंत बाद दोनों ने शादी भी कर ली।

 

शादी में जड़ेजा ने पिंक कलर की शेरवानी पहनी हुई थी। वे किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे। वहीं रिवाबा एक पारंपरिक लाल, हरे और नारंगी रंग के लहंगे में नजर आई थी।

बता दें शादी के एक साल बाद ही रविन्द्र जडेजा पिता बन गए थे। इस कपल के घर एक बेटी है, जिसका नाम निध्याना है। रविन्द्र और रिवाबा अपनी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते है।

 

रिवाबा के पिता बिजनेसमैन है औऱ उनकी मां रेलवे में अकाउंट डिपार्टमेंट है। रीवाबा ने राजकोट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है। वे फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से भी जुडी हुई है।

navneet