बला की खुबसूरत हैं कपिल शर्मा शो के चंदू चायवाले की पत्नी, देखिए उनकी तस्वीरें…

बला की खुबसूरत हैं कपिल शर्मा शो के चंदू चायवाले की पत्नी, देखिए उनकी तस्वीरें…

शो में कपिल की कॉमेडी और उनका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी पसंद किया जाता है। उनके अलावा शो के सभी किरदारों की अपनी अलग ही लोकप्रियता हैं। शो में दादी-नानी, या फिर बुआ सभी को पसंद किया गया। सबका अपना अलग ही अंदाज है। ये किरदार कपिल का करीबी दोस्त भी है और उनके को-स्टार भी।

उनमें से एक कलाकार है चंदन प्रभाकर (चंदू), जो शो में पहले कपिल के नौकर के किरदार में और फिर बाद में चंदू चाय वाले की किरदार में नजर आए। चंदन को शो में भले ही ज्यादा नहीं देखा जाता है लेकिन शो में उनका किरदार बेहद सराहनीय है। कपिल और उनकी केमेस्ट्री जबरदस्त होती है, जिसे दर्शक खूब पसंद भी करते है। चंदू चायवाले उर्फ चंदन प्रभाकर शादीशुदा है और उनकी पत्नी बेहद ही खूबसूरत है।

उनकी पत्नी का नाम नंदिनी खन्ना है। नंदिनी भी बॉलीवुड की अभिनेत्रियां से कम नहीं हैं। साल 2015 में जब ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीआरपी नंबर वन पर चल रही थी, तब चंदन प्रभाकर ने नंदिनी खन्ना से शादी की थी। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि चंदन और नंदिनी की लव मैरिज नहीं हुई है बल्कि ये एक अरेंज मैरिज है, नंदिनी को उनके परिवारवालों ने पसंद किया था। बता दें कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के चंदू चायवाले यानी चंदन प्रभाकर की एक प्यारी सी बेटी भी है।

navneet