World Cup मैच से पहले जंगल घूमने गई टीम इंडिया, ट्विटर पर होने लगी खिंचाई

नई दिल्‍ली: वर्ल्‍ड कप 2019 में भारत को अपना पहला मैच 5 जून को खेलना है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया तो थोड़ी फुर्सत मिली तो खिलाड़ी जंगल घूमने चले गए. BCCI ने अपने ट्विटर हैंडल पर खिलाड़‍ियों की कुछ तस्‍वीरें साझा की हैं जिनमें वह मस्‍ती करते दिख रहे हैं. सब पेंटबॉल यूनिफॉर्म में थे.


हालांकि जंगल में खुश दिख रहे खिलाड़‍ी फैंस को पसंद नहीं आए. बहुत सारे यूजर्स ने टीम इंडिया को याद दिलाने की कोशिश की कि वे वहां वर्ल्‍ड कप खेलने गए हैं, जंगल घूमने नहीं.

टीम को प्रैक्टिस पर ध्‍यान देना चाहिए, ऐसा बताने वाले भी कम नहीं थे. कुछ ने कहा कि ‘वर्ल्‍ड कप खेलने गए हो, पिकनिक मनाने नहीं.’

सबको भारत-पाक मैच का इंतजार

दक्षिण अफ्रीका के बाद टीम इंडिया 9 जून को मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया से लंदन के केनिंग्टन ओवल से भिड़ेगी. 13 तारीख को भारत ट्रेंट ब्रिज मैदान पर किवी टीम के सामने होगी. भारतीय प्रशंसकों को जिस मैच का बेसब्री से इंतजार है, वो मैच है भारत और पाकिस्तान का जो 15 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा. इसके बाद 22 जून को अफगानिस्तान और भारत भिडेंगे.
27 जून को टीम इंडिया ओल्ड ट्रेफर्ड में विंडीज के सामने उतरेगी जबकि मेजबान इंग्लैंड से वह 30 जून को एजबेस्टन में भिड़ेगी. इसी मैदान पर उसे दो जुलाई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. भारत अपना आखिरी मैच छह जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में खेलेगी.
टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा.

maalaxmi