World Cup 2019: भारत को बड़ा झटका, शिखर धवन तीन हफ्ते के लिए मैच से बाहर

[ad_1]

नई दिल्ली: विश्वकप के लिहाज से भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तीन हफ़्ते के लिए मैच से बाहर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते हुए शिखर धवन चोटिल हो गए थे.
आज उनकी रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट के मुतिबाक डॉक्टरों ने धवन को तीन हफ़्तों के लिए आराम करने की सलाह दी है. भारत के पास अब तक सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा और शिखर धवन के तौर पर एक बेहतरीन जोड़ी थी.
शिखर धवन के बाहर होने से भारतीय टीम के लिए नया विकल्प तलाशना बड़ी चुनौती हो गयी है, क्योंकि शिखर काफी अच्छे फॉर्म में थें. रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते हुए शिखर धवन ने 109 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली थी और इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था.
माना जा रहा है कि केएल राहुल को शिखर धवन की जगह उतारा जा सकता है. हालांकि भारत के पास रिषभ पंत के तौर पर एक ऐसा सलामी बल्लेबाज़ मौज़ूद है जो बाएं हाथ से तेज रन बनाने में सक्षम है. रिषभ आईपीएल मैचों में बतौर सलामी बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल की तरफ से अपना हुनर दिखा चुके हैं लेकिन क्या BCCI उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट टीम में शामिल करेगी. इसके लिए इंतज़ार करना होगा.

maalaxmi