Xiaomi ने खुद ही अपना रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए पूरा मामला

[ad_1]

Xiaomi का कहना है कि उसने Redmi Note 8 सीरिज़ के दो फोनों को मिलाकर लगभग 1 करोड़ से ज्यादा फोन लॉंच किए हैं. Redmi ने दावा किया है ये बिक्री सिर्फ तीन महीनों के अंदर की है. इस नोट 8 सीरीज में दो फोन इसी साल अगस्त में लॉंच किए गए थे जिसमें Redmi Note 8 pro और Redmi note 8 थे. सेल का ये आंकड़ा, किसी एक देश का नहीं है बल्कि दुनिया भर में बेचे गए इस स्मार्टफोन की संख्या को लेकर दिया गया है.

वहीं कंपनी ने कहा है कि इसके नोट 7 फोन के एक करोड़ यूनिट बिकने में जितना वक्त लगा था उससे एक महीने पहले ही कंपनी ने ये आंकड़ा हासिल कर लिया. शाओमी ने यह जानकारी भी दी कि इसने तकरीबन 1 लाख दस हज़ार फोन रोज बेचे हैं. साथ ही ये कहा गया है कि अब इसी सीरीज़ को आगे बढ़ाते हुए Redmi k30 सीरीज़ लॉंच करेगी. पहले की तर्ज पर ही शाओमी एक साथ दो फोन लॉंच करेगी जिसमें एक Redmi k30 और एक Redmi k30 pro शामिल होंगे.Xiaomi ने पिछले सप्ताह रेडमी नोट 8 सीरीज के दोनों फोन के लिए नए-नए कलर वेरिएंट भी मार्केट में उतारे थे. रेडमी नोट 8 प्रो अब इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में मौजूद है जबकि रेडमी नोट 8 कॉसमिक पर्पल कलर में भी उपलब्ध है.

maalaxmi