आखिर कितनी सम्पत्ति के मालिक है युसूफ पठान, खुद के दम पर खड़ा किया अरबो-खरबों का अंपायर, देखिए तस्वीरें!!

आप को बता दें कि लीजेंड्स लीग और वर्ल्ड रोड सेफ्टी सीरीज में युसूफ पठान ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। उन्होंने अपने बल्लेबाजी के दम पर कई सारे मैच जितवाए।
युसुफ पठान ने इस दौरान अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया था। वहीं सीरीज की एक मैच के दौरान जोनसन और युसुफ पठान की लडाई ने भी काफी सुर्खियां बटौरी थी।
आप को जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युसुफ पठान का जन्म 17 नवंबर, 1982 को गुजरात के वडोदरा में हुआ था। युसुफ पठान राइट हैंड बल्लेबाजी के साथ साथ राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते है।
युसुफ पठान के छोटे भाई इरफान पठान भी क्रिकेटर है। युसुफ पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का डेब्यू टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में हुआ था।
लेकिन युसुफ पठान को असली पहचान आईपीएल के पहले सीजन से हासिल हुई थी। जब उन्होंने राजस्थान की टीम से खेलते हुए 37 गेंदो में 100 रन बनाए थे। युसुफ पठान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल रन के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
आप को बता दें कि युसुफ पठान किसी जमाने में किराए के एक छोटे से घर में रहते थे। युसुफ पठान के घर में 5 लोग थे। उनका परिवार मस्जिद के पीछे एक कमरे के घर में निवास करता था। वहां वॉशरुम भी नहीं था। इस वजह से उन्हें बाहर भी जाना पडता था।
उन्होंने अपना घर बदल लिया था। जहां सुविधाएं थी। हालांकि आज उनके पास आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोडों रुपए की है। युसुफ पठान की नैटवर्थ करीब 196 करोड रुपए है।
इरफान पठान के बडे भाई युसुफ पठान एक सादे औक पारिवारिक शादी में आफरीन से शादी की है। युसुफ पठान की पत्नी आफरीन मुंबई में पली बढी है, लेकिन वे वडोदरा में फिजियोथेरेपिस्ट है। इन दोनों का निकाह परिवार की सहमति से हुआ था।