बेहद खूबसुरत है जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे, यकीन ना हो तो देखें तस्वीरें!!

आप तो जानते ही होंगे कि जहीर खान लंबे समय तक भारतीय प्रमुख गेंदबाजों में से एक रहे है। जहीर खान ने भारत के लिए वन-डे में 200 से ज्यादा विकेट ले चुके है।
आप को बता दें कि जहीर खान का जन्म 198 महाराष्ट्र में हुआ था।
जहीर खान ने साल 2000 में डेब्यू किया था। वही 2014 कर भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था।
बता दें कि जहीर खान बडोदा टीम के लिए खेला करते थे।
जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी की है।
जहीर खान और सागरिका घाटगे का रिश्ता तब सामने आया था, जब दोनों युवराज सिंह और हेजल की शादी में साथ में पहुंचे थे। कई बार आईपीएल की मैचों में सागरिका को जहीर को चीयर करते हुए देखा गया था।
आप को जानकारी के लिए बता दें कि सागरिका ने फिल्म ‘चक दे इंडिया’में प्रीति सबरवाल के किरदार से प्रसिद्ध हुई थी।
कोल्हापूर में जन्म सागरिका साल 2007 में फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में हॉकी खेलते हुए नजर आई। इसके बाद साल 2009 में फिल्म ‘फॉक्स’ में उर्वशी माथुर के किरदार में नजर आ चूकी है।